Home अपना उत्तराखंड देवभूमि में फिर बरसेगी ये आसमानी आफत, मौसम विभाग ने जारी किया...

देवभूमि में फिर बरसेगी ये आसमानी आफत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

1163
SHARE
मौसम विभाग ने जिसके बाद दो दिन तक मौसम बदला रहेगा। वहीं बारिश, ओले पड़ने की वजह से तापमान में गिरावट की आशंका जताई है। उल्लेखनीय है कि देवभूमि के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड में इजाफा हुआ है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ रहा है। वहीं कम बारिश से काश्तकार परेशान हैं, उन्हें फसल की चिंता सता रही है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पांच जनपदों में 22 जनवरी को बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं इस साल बारिश कम और बर्फबारी ज्यादा हुई है। बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं बर्फबारी का लुत्फ पर्यटक जमकर उठा रहे हैं।