Home अपना उत्तराखंड जन औषधि केंद्र में दवा ना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि ने जमकर...

जन औषधि केंद्र में दवा ना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि ने जमकर किया हंगामा, लगाये गंभीर आरोप

1117
SHARE
सोमवार को जन औषधि केंद्र में दवा ना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि मनोज जोशी जमकर हंगामा करते हुए केंद्र पर ताला जड़ दिया। सांसद प्रतिनिधि मनोज जोशी ने रेडक्रास सोसायटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोसायटी जन औषधि केंद्र से दवा ना देकर मरीजों को बाजार से दवा लेने के लिए कह रहे हैं। साथ ही कहा कि यहां के दवाओं को बाजार में बेचा जा रहा है। जिससे गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मनोज जोशी ने कहा कि सस्ती दवा के नाम पर रेडक्रास सोसायटी लोगों को बहकाने का काम कर रही है। जन औषधि केंद्रों पर दवाएं नहीं दी जा रही है। साथ ही कहा कि सरकार ने गरीब लोगों के लिए सस्ते दरों में करीब 400 प्रकार की दवा उपलब्ध कराई है। वहीं, मनोज जोशी ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की हिदायत दी।

वहीं, मामले पर रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष सीएस रावत का कहना है कि दवाओं की काफी कमी है। दवाओं को मंगाने के लिए आर्डर दिया गया है। जल्द ही दवा की कमी दूर हो जाएगी।