Home अपना उत्तराखंड चमोली के नये अधीक्षक बने यशवंत सिंह चौहान, संभाला पदभार

चमोली के नये अधीक्षक बने यशवंत सिंह चौहान, संभाला पदभार

1488
SHARE
बता दें कि पूर्व में चमोली में तैनात एसपी तृप्ति भट्ट के तबादले के बाद मंजूनाथ टीसी को हरिद्वार से स्थानांतरित कर चमोली का एसपी नियुक्त किया गया था. लेकिन समाज कल्याण छात्रवृति घोटाले के मामले में वह एसआईटी प्रमुख हैं, जिस नाते उनके चमोली ताबादले पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी.

इसके बाद शासन ने हल्द्वानी एसपी सिटी पद पर तैनात यशवंत सिंह चौहान को चमोली एसपी के पद पर तैनात किया था. बीते सोमवार एसपी चमोली यशवंत सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक चमोली का पदभार ग्रहण कर लिया है