Home अपना उत्तराखंड कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लॉटरी के नाम पर ठगे...

कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लॉटरी के नाम पर ठगे 12 लाख, चढ़ा पुलिस के हत्थे

852
SHARE
श्यामपुर क्षेत्र में रहने वाली हेमलता को एक फोन आया कि कौन बनेगा करोड़पति में उनकी लॉटरी लगी है, जिसमें उन्होंने 25 लाख रुपए जीते हैं. जिसका ईनाम आपको मिलना है, उसके एवज में आपको कुछ पैसे बैंक खातों में जमा करना होगा. यह सुनने के बाद हेमलता रयाल ने एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, यूनियन बैंक में थोड़ी थोड़ी रकम करके लगभग 12 लाख रुपए जमा करा दिए. लेकिन पीड़िता को कोई भी पैसा नहीं मिला. हालांकि, विश्वास दिलाने के लिए महिला को कुछ फर्जी चेक भेजे गए ताकि महिला और पैसों को जमा कराएं.

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि महिला ने और पैसे जमा कराने के बजाय अपनी शिकायत कोतवाली लेकर पहुंची. जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. मामले की छानबीन करते हुए एक व्यक्ति का नाम सामने आया जिसके खाते में 90 हजार रुपए जमा कराए गए थे. जो कि हैदराबाद का रहने वाला है. पुलिस ने हैदराबाद धरपकड़ के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नैनवाल और कांस्टेबल संतोष कश्यप हैदराबाद पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.