Home अपना उत्तराखंड केदारनाथ धाम में होगा भव्य पार्क का निर्माण, जहां शिव भक्त लगाएंगे...

केदारनाथ धाम में होगा भव्य पार्क का निर्माण, जहां शिव भक्त लगाएंगे ध्यान

1369
SHARE
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु अब अपनी यात्रा की थकान ध्यान लगाकर मिटा पायेंगे केदारनाथ धाम मंदिर के पीछे भव्य पार्क का निर्माण किया जायेगा. करीब 200 मीटर लम्बे और 80 मीटर चौड़े इस पार्क का डिजायन शासन को भेज दिया गया है जिसके बनने के बाद श्रद्धालु जहां पार्क में बैठकर केदारपुरी के प्राकृतिक सुदंरता का लुत्फ उठा पाएंगे, साथ ही यात्रा की थकान भी पार्क में ध्यान लगाकर मिटा पायेंगे

साल 2013 की आपदा के बाद से केदारपुरी में पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है केदारनाथ धाम परिसर और मंदिर मार्ग के विस्तार के साथ ही मंदाकिनी मार्ग पर आस्था पथ बनाया गया है आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल के पुनर्निर्माण  के लिए खुदाई का कार्य जारी है जिसके पीछे ही भव्य पार्क का निर्माण किया जायेगा इस पार्क में 3 लेयर प्रोटेक्शन वॉल बनाई जायेगी
इस पार्क निर्माण का मुख्य उद्देश्य पैदल यात्रा की थकान को मिटाना है साथ ही मेडिटेशन के वक्त श्रद्वालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए इस पार्क का निर्माण किया जायेगा
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि इन दिनों धाम में लगातार बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य बंद हो गया है मौसम खुलने के बाद बर्फ हटाने का काम शुरु किया जायेगा उन्होंने बताया कि आगामी यात्रा में तीर्थ यात्रियों को पार्क में ध्यान और आराम करने की बेहतर जगह मिल पायेगी