स्वाइन फ्लू से रविवार को फ्रांसीसी नागरिक की मौत हो गई। वह सात जनवरी से मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। चिकित्सकों के मुताबिक, मरीज के कई अंग काम नहीं कर रहे थे।
इस बीच वह स्वाइन फ्लू से भी ग्रसित हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने फ्रांसीसी नागरिक की मौत की जानकारी स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ सहित सभी अफसरों को दे दी।
सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि एक एनजीओ में काम करने वाले फ्रांस निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग को सात जनवरी को हालत बिगड़ने के कारण मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।