Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से फ्रांसीसी नागरिक की मौत, एक महीने में...

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से फ्रांसीसी नागरिक की मौत, एक महीने में नौ लोगों की जा चुकी जान

1119
SHARE
स्वाइन फ्लू से रविवार को फ्रांसीसी नागरिक की मौत हो गई। वह सात जनवरी से मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। चिकित्सकों के मुताबिक, मरीज के कई अंग काम नहीं कर रहे थे।

इस बीच वह स्वाइन फ्लू से भी ग्रसित हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने फ्रांसीसी नागरिक की मौत की जानकारी स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ सहित सभी अफसरों को दे दी।

सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि एक एनजीओ में काम करने वाले फ्रांस निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग को सात जनवरी को हालत बिगड़ने के कारण मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक मरीज के लीवर, ह्दय समेत कई अंग काम नहीं कर रहे थे। जांच में उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। लेकिन रविवार की शाम उसकी मौत हो गई।

दो दिन पहले मृतक की बहन फ्रांस से देहरादून पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि फ्रांसीसी नागरिक बीते 15 वर्षों से भारत में रह रहा था। उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू बीमारी से पिछले एक माह के भीतर नौ मरीजों की मौत हो चुकी है।