Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का प्रकोप, देहरादून में पांच मरीजों पुष्टि, सात...

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का प्रकोप, देहरादून में पांच मरीजों पुष्टि, सात की हो चुकी मौत

1008
SHARE
देहरादून  में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को राजधानी में पांच और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। वहीं, दून अस्पताल में भी स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। उनके सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेजे गए हैं।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके गुप्ता ने बताया कि मैक्स और सिनर्जी अस्पताल में पांच मरीजों में संदिग्ध फ्लू के लक्षण मिले थे। उनके सैंपल लेकर जांच के लिए एनसीडीसी भेजे गए थे। शुक्रवार को पांचों मरीजों की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

वहीं, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, मैक्स अस्पताल और सिनर्जी अस्पताल में एक-एक मरीज का उपचार पहले से चल रहा है। उन्होंने बताया कि दो संदिग्ध मरीज दून अस्पताल में भी भर्ती हैं। उनके सैंपल भी जांच के लिए एनसीडीसी भेजे गए हैं।

इससे पहले सात मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। तीन जनवरी को मैक्स अस्पताल में पहले मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी। उसके बाद छह मरीजों की मौत श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में हो चुकी है।