Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड: बांटने जा रहे थे शादी का कार्ड, लेकिन रास्ते में हो...

उत्तराखंड: बांटने जा रहे थे शादी का कार्ड, लेकिन रास्ते में हो गई मौत से मुलाकात, दर्दनाक हादसा

1259
SHARE

शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो लोग काल के गाल में समा गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि तीनों चरबंग गांव में शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे।

चमोली जिले में बर्फ में फिसलने से एक मैक्स वाहन दुर्घंटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक महिला और पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसा घाट-चरबंग मोटरमार्ग पर हुआ। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया।

दोनों मृतक और एक घायल को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से खाई से निकाला गया। घायल चालक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

मृतकों के नाम लक्ष्मी देवी (42) निवासी बांगाली गांव विकासखंड घाट, राजेन्द्र सिंह (चालक) 45 वर्ष निवासी घाट बांगाली हैं। घायल का नाम हरपाल सिंह (24) निवासी घाट बंगाली गांव।