Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड: चमोली में बारिश से भरभराकर गिरा स्कूल का भवन, छुट्टी होने...

उत्तराखंड: चमोली में बारिश से भरभराकर गिरा स्कूल का भवन, छुट्टी होने से टला बड़ा हादसा

1171
SHARE
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण चमोली जिले में बड़ा हादसा होने से बच गया। मंगलवार को नगर क्षेत्र में स्थित शिशु मंदिर का भवन भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि जिलाधिकारी की ओर से विद्यालयों में आज का अवकाश घोषित किया गया गया था, अगर स्कूल खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बता दें कि क्षेत्र में वर्ष 1977 से शिशु मंदिर संचालित हो रहा है। मौजूदा समय में यहां नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं में 130 बच्चे अध्ययनरत हैं। शिशु मंदिर परिसर में इन दिनों पुराने विद्यालय भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है।

जबकि परिसर में वर्ष 2008 में निर्मित एक भवन मौजूद था। मंगलवार को दिनभर रही बारिश के कारण दोपहर में करीब बारह बजे इस भवन के पीछे का पुश्ता धंस गया। जिससे भवन भरभराकर जमीन पर गिर गया।

इसी भवन में इन दिनों नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों की कक्षाएं संचालित हो रही थी। मंगलवार को अत्यधिक ठंड और बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की ओर से अवकाश घोषित किया गया था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। प्रधानाचार्य देव सिंह राणा ने बताया कि विद्यालय भवन के पीछे का पुश्ता धंस जाने के कारण विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है।