Home अपना उत्तराखंड अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा, हटाया अवैध कब्जा

अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा, हटाया अवैध कब्जा

845
SHARE
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस पूरी टीम के साथ ऋषिकेश एम्स के बाहर पहुंची. जहां पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने सभी अतिक्रमणकारियों को एम्स के बाहर से हटाते हुए चेतावनी दी. पुलिस ने कहा कि अगर किसी भी तरह का अतिक्रमण किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि एम्स के बाहर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. जिसके चलते आज पुलिस पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने का काम किया. उन्होंने बताया कि यहां पर रेहड़ी लगाने वाले लोगों में से कई लोग ऐसे हैं जिनका सत्यापन तक नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर कोई भी दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.