Home अपना उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड को लेकर वायरल हो रहा फेक...

अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड को लेकर वायरल हो रहा फेक मैसेज, यहां दूर करें कंफ्यूजन

786
SHARE

आयुष्मान भारत योजना की अंतिम तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के बीच प्रदेश भाजपा ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड की अटल आयुष्मान योजना की भी कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है।

पार्टी ने एक वेबसाइट को फर्जी करार देते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 15 फरवरी बताई गई है।

ये है अधिकृत वेबसाइट

इस खबर ने भाजपा को चिंता में डाल दिया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन तत्काल बयान दागा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना और उत्तराखंड की अटल आयुष्मान योजना को लेकर एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

दोनों योजनाओं के पंजीकरण के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना की अधिकृत वेबसाइट www.pmjay.gov.in है। लोग इसी वेबसाइट पर विश्वास करें । उत्तराखंड के सभी नागरिकों के लिए शुरू की गई अटल उत्तराखंड आयुष्मान योजना की अधिकृत वेबसाइट www.ayushmanuttarakhand.org है।