Home अपना उत्तराखंड सत्यापन न कराने पर सख्त हुई पुलिस, वसूला 40 हजार का जुर्माना

सत्यापन न कराने पर सख्त हुई पुलिस, वसूला 40 हजार का जुर्माना

934
SHARE
बीदे दिन पुलिस ने रानीपोखरी क्षेत्र में सत्यापन अभियान  चलाया। इस दौरान टीम ने दोनाली, नागघेर, शांतिनगर, रानीपोखरी, भोगपुर आदि स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाकर करीब 194 किरायेदारों, श्रमिकों, घरेलू नौकरों और छात्रों का सत्यापन किया। पुलिस ने मौके पर चार मकान मालिकों को किरायदारों का सत्यापन ना कराने पर दस-दस हजार रुपये का चालान किया।

रानी पोखरी चौकी इंचार्ज पीडी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के बीते एक महीने से सत्यापन अभियान चला रही है। किरायदारों का सत्यापन नहीं कराने वालों मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्रवाई  जारी रहेगा।