अपना उत्तराखंडखास ख़बर

नाबालिग ने बाथरूम में पाइप से लटककर दी जान, मौत की गुत्थी में उलझी पुलिस

ख़बर को सुनें
घटना उस वक्त की है जब मृतक के पिता देर शाम काम पर थे और उसकी मां घर का काम कर रही थी. इस दौरान कमलेश बाथरूम में चला गया और काफी समय बीत जाने के बाद भी वो बाहर नहीं आया. जिसके बाद उसकी मां ने बाथरूम के पास जा कर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. जिस पर उसकी मां ने उसे आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद उसकी मां ने अंदर झांक कर देखा तो, देखा कि कमलेश का शव बाथरूम की पाइप से लटका हुआ था.

कमलेश का शव बाथरूम के पाइप से लटकता देख उसकी मां ने आनन-फानन में अपने पति को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं एसआई गोविंद सिंह ने बताया कि देर रात अस्पताल से सूचना मिली कि एक नाबालिक ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के पिता गोलगप्पे की रेड़ी लगाने का काम करते हैं.

Related Articles

Back to top button