Home अपना उत्तराखंड देश का एक और सपूत हुआ शहीद

देश का एक और सपूत हुआ शहीद

1194
SHARE

हमारे पौड़ी गढ़वाल नैनीडांडा ब्लाक के ग्राम मजेडा के निवासी जसपाल सिंह जी जोकि 27 असम राइफल में कार्यरत थे। कल इम्फाल मणिपुर में वीरगति को प्राप्त हुये हम अपनी ओर एवं समस्त छेत्रीय जनता कि ओर से उस दिव्य आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

शत शत नमन।