Home अपना उत्तराखंड देवभूमि में ऐसा रहेगा है मौसम का मिजाज, लोगों को नहीं मिल...

देवभूमि में ऐसा रहेगा है मौसम का मिजाज, लोगों को नहीं मिल रही ठंड से राहत

937
SHARE
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह  के अनुसार 21 जनवरी को मौसमी चक्र में बदलाव होगा.  21 और 22 जनवरी को मैदानों में बारिश और मसूरी, चकराता और धनोल्टी आदि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई है. वहीं पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी में सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पढ़ने से लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.
वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में आज सुबह से ही धूप के साथ ठंडी हवा चलने से ठंड बरकरार रही. वहीं सीमान्त जनपद उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़. बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगने से विजिबिल्टी कम हो गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.