अपना उत्तराखंडखास ख़बर
अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड को लेकर वायरल हो रहा फेक मैसेज, यहां दूर करें कंफ्यूजन

आयुष्मान भारत योजना की अंतिम तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के बीच प्रदेश भाजपा ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड की अटल आयुष्मान योजना की भी कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है।
पार्टी ने एक वेबसाइट को फर्जी करार देते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 15 फरवरी बताई गई है।