Home उत्तराखंड शादी का झांसा देकर युवक ने 4 साल तक किया महिला का...

शादी का झांसा देकर युवक ने 4 साल तक किया महिला का यौन शोषण, महिला ने शादी का दबाव बनाया तो दी जान से मारने की धमकी…

1152
SHARE

रामनगर के ग्राम मोतीपुर नेगी निवासी एक महिला ने रकीब नामक युवक पर शादी का झांसा देकर 4 साल तक शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। महिला ने जब युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि महिला और युवक में लंबे समय से अवैध संबंध थे।

मामले के अनुसार रकीब अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम तल्ला बेड़ाझाल शादी का झांसा देकर ग्राम मोतीपुर की महिला के साथ 4 साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। महिला आए दिन युवक से शादी की बात करती लेकिन वह किसी न किसी बहाने बात टाल देता। महिला द्वारा जब युवक पर शादी का दबाव बनाया गया को रकीब ने शादी से इंकार कर दिया तथा महिला व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे दी।

महिला ने युवक के खिलाफ रामनगर कोतवाली में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने धारा 376, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी 32 वर्षीय रकीब को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने रकीब को न्यायालय में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।