देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बर

उत्तराखण्ड़ के मैदानी इलाकों में शीतलहर की चेतावनी….

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। ऊधमसिंह नगर समेत अन्य मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों तक शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ेगा और पहाड़ के इलाकों में पाला पढ़ने का अंदेशा है। इससे प्रदेश भर में ठंड में इजाफा होगा। वही देहरादून के तापमान में दिन और रात में भारी अंतर आ गया है। देहरादून का तापमान सोमवार को अधिकतम 28 और न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके चलते शाम होते ही तेज ठंड पड़ने लगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक ऊधमसिंह नगर समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में मंगलवार से लेकर 4 दिन तक शीतलहर चलने की आशंका है। ऐसे मौसम में गर्भवती महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि इस मौसम में उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वहीं अगले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 18 से ज्यादा डिग्री का अंतर रहेगा। इसमें सावधान रहने की जरूरत है। सभी जिलों को येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button