Home उत्तराखंड उत्तराखंड सरकार ने उपनल कर्मचारियों को दी सौगात वेतन बढ़ाने के आदेश...

उत्तराखंड सरकार ने उपनल कर्मचारियों को दी सौगात वेतन बढ़ाने के आदेश जारी।

1723
SHARE
file photo

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने उपनल कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न विभागों में उपनल के माध्यम से काम कर रहे कार्मिकों के नियत मानदेय में वृद्धि की गई है। शासन ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं, उपनल कर्मचारियों के मानदेय में लगभग 20% तक की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल कार्मिक लंबे समय से मानदेय में वृद्धि की मांग कर रहे थे कार्मिकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए मानदेय में वृद्धि की गई है इससे हजारों उतना कर्मचारियों को लाभ होगा।

बीते दिनों उपनल कर्मचारी संगठन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी और उनसे वेतन में वृद्धि की मांग की थी मुख्यमंत्री ने उन्हें वेतन में वृद्धि का आश्वासन दिया था जिसके उपरांत आज शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।