Home उत्तराखंड उत्तराखंड- चकराता में बादल फटने से मकान ढहा,1 व्यक्ति की मौत 2...

उत्तराखंड- चकराता में बादल फटने से मकान ढहा,1 व्यक्ति की मौत 2 लडकियां लापता..

1056
SHARE

उत्तराखंड में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश से जहां शहरी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिली है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण चमोली जनपद से भी तबाही की खबरें सामने आ रही हैं तो वहीं देहरादून जनपद के चकराता तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने की खबर सामनेे आई है। मौके पर एसडीआरएफ  की टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत व बचाव कार मेंं जुट गई हैं। एसडीआरएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  1 व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ है जबकि दो लडकियां अभी लापताा हैं। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस व ग्रामीण खोजबीन कर रही है।

उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं पहाड़ के कई इलाकों में पिछले 1 महीने में बादल लगातार फटे हैं वही पिछले 2 दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश ने भी आपदा के हालात बना दिए हैं।