Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी,12 वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल...

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी,12 वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल व 10 वीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने किया टॉप।

1974
SHARE

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया। 12वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया है, वहीं नैनीताल के युगल जोशी ने दूसरे नम्बर पर बाजी मारी। हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर टॉप किया। इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं किए गए हैं। परिणाम एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं।

हाईस्कूल परीक्षा 2020 का कुल परीक्षाफल 76.91 प्रतिशत है, इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.65 तथा बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39 रहा। इण्टरमीडिएट परीक्षा 2020 का कुल परीक्षाफल 80.26 प्रतिशत है। इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.63 तथा बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.68 रहा।

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में दो लाख 71 हजार 690 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। इंटरमीडिएट के 1 लाख 21 हजार 301 और हाईस्कूल के 1 लाख 50 हजार 389 छात्र-छात्राएं शामिल थे। लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से परीक्षाओं को रोक दिया गया था, जो 22 जून से 24 जून के बीच कराई गईं थी।