Home उत्तराखंड उत्तराखंड- विधानसभा, पशुपालन सहित कई विभागों में नौकरी का मौका…

उत्तराखंड- विधानसभा, पशुपालन सहित कई विभागों में नौकरी का मौका…

470
SHARE

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने पशुपालन विभाग के अंतर्गत चारा सहायक ग्रुप-2 के रिक्त 3 पदों, चारा सहायक ग्रुप-3 के रिक्त 2 पदों, उद्यान विभाग के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2 के रिक्त 1 पद, डेरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के रिक्त 3 पदों, कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के रिक्त 188 पदों, उद्यान विभाग के अंतर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 के रिक्त 26 पदों, सहायक मशरूम विकास अधिकारी के रिक्त 3 पदों, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक के 2 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, मशरूम पर्यवेक्षक के रिक्त 04 पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 04 पदों, औद्योगिक विकास शाखा वर्ग – 3 (पर्यवेक्षक) के रिक्त के 181 अर्थात कुल 423 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 18 नवंबर 2021तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर 2021 से किए जा सकते हैं, जबकि परीक्षा शुल्क 20 नवंबर 2021 तक जमा किया जा सकता है।

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में समूह ख एवं ग के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड विधानसभा की वेबसाइट पर 30 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1 अक्टूबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन लिखित प्रतियोगी परीक्षा तथा आवश्यक अहर्ता अनुसार कौशल परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। कुल रिक्त पदों का विवरण- प्रतिवेदक के-3, अपर निजी सचिव के – 5, समीक्षा अधिकारी – 1, समीक्षा अधिकारी (लेखा) 02, सहायक समीक्षा अधिकारी (शोध एवं सन्दर्भ) – 01, व्यवस्थापक-2, लेखाकार-01, सहायक लेखाकार – 1, सहायक फोरमैन – 02, सूचीकार – 01, कम्प्यूटर ऑपरेटर 01, कम्प्यूटर सहायक 05, वाहन चालक 01, रक्षक (पुरूष/महिला) 07। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विधानसभा उत्तराखंड की वेबसाइट http://www.ukvidhansabha.uk.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।