Home खास ख़बर उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा की तिथियों का हुआ ऐलान, इस तिथि से शुरू...

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा की तिथियों का हुआ ऐलान, इस तिथि से शुरू होंगी परीक्षाएं…..

169
SHARE

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने बोर्ड परीक्षा 2023 की तिथियों का ऐलान कर दिया है। जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगी। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दे दिया जाएगा।

देंखे विस्तृत डेट शीट scan0018

इस साल इंटर मीडिएट में 132110 परीक्षार्थी जबकि हाईस्कूल में 127320 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं । उत्तराखंड बोर्ड के सभापति आर के कुंवर ने परीक्षा तिथि घोषित करते हुए बताया कि 16 मार्च से 6 अप्रैल तक परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें 16 मार्च से इंटरमीडिएट जबकि 17 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से 28 फरवरी तक हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई सम्पन्न कराई जाएगी।