Home खास ख़बर आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा- कंगना...

आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा- कंगना रनौत

1095
SHARE

मुंबई अब धीरे-धीरे पाक कब्जे वाला कश्मीर क्यों लगने लगी है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वार किए गए इस ट्वीट से उत्पन्न हुआ विवाद अब यह महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच की लड़ाई बन चुकी है। मुंबई महानगरपालिका की एक टीम ने आज अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले के कुछ हिस्सों को ढ़हाने की कार्रवाई शुरू कर दी थी, इन हिस्सों को अवैध तरीके से किया गया बदलाव बताया गया था। वहीं बंबई हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के दफ्तर पर मुंबई महानगरपालिका की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है। हाईकोर्ट ने बीएमसी से कंगना की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है।

इस विवाद के बीच आज कंगना रनौत मुंबई पहुंची और मुंबई पहुंचते ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा कि आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके कहा है, उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है तूने फिल्म माफिया के साथ मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है, मुझे पता था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी आज मैंने महसूस किया है। आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी औऱ अपने देशवासियों को जगाऊंगी क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा तो लेकिन ये मेरे साथ हुआ है इसका कोई मतलब है, कोई मायने है। उद्धव ठाकरे अच्छा हुआ कि ये क्रूरता मेरे साथ हुई क्योंकि इसके कुछ मायने हैं.. जय हिंद, जय महाराष्ट्र