Home उत्तराखंड UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की 30वीं गिरफ्तारी….

UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की 30वीं गिरफ्तारी….

224
SHARE

उत्तराखण्ड एसटीएफ पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। एसटीएफ ने अब इस मामले में गोवा से 30वीं गिरफ्तारी की है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ के लिए बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ व साक्ष्यों के आधार पर एसटीएफ की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था, जहां उत्तर-प्रदेश के नकल माफिया के गुर्गे अभियुक्त फिरोज हैदर को नार्थ गोवा पणजी से गिरफ्तार किया गया है।

अभियु्क्त फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और प्रश्न पत्र शशिकांत को उपलब्ध कराए। गहन पूछताछ औऱ साक्ष्यों से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहां के नकल माफियाओं से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है।