Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा सल्ट उपचुनाव- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड सौजन्या ने निर्वचान हेतु की जा...

सल्ट उपचुनाव- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड सौजन्या ने निर्वचान हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा.

397
SHARE

सल्ट विधान सभा उप निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु आज सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड सौजन्या ने राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण पहुचॅकर निर्वाचन हेतु की जा रही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम कक्ष, मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कक्षों का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को तय समय से पूर्ण कर लिया जाय ताकि निर्वाचन सम्पादित कराने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आये। उन्होंने रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिये कि संचार व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाय ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर की गणना में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिये सभी अधिकारी पूर्ण सावधानी के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को जो दायित्व दिये गये है वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता से करना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, स्थायी ईवीएम कक्ष, खानपान आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निर्वाचन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की और आश्वस्त किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।