Home उत्तराखंड प्रदेश में स्टाफ नर्सों की जल्द होगी भर्ती, मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया...

प्रदेश में स्टाफ नर्सों की जल्द होगी भर्ती, मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश।

1247
SHARE

राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति व आगामी वर्ष में होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए जल्द प्रदेश में 1400 स्टाफ नर्सों की भर्ती करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्राविधिक शिक्षा विभाग को भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से वर्तमान में 700 से अधिक डॉक्टरों व असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में चयन बोर्ड से नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया में समय लग सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वास्थ विभाग को तत्काल भर्ती नियमावली में एक बार के लिए संशोधन करने के निर्देश दिए हैं, तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के माध्यम से नर्सों की भर्ती करन के निर्देश दिए हैं।

वर्तमान में कोविड-19 महामारी से निपटने व अगले वर्ष कुंभ मेले के लिए सरकार को सबसे अधिक डॉक्टरों व स्टाफ नर्स की आवश्यकता है, सरकार ने इसे देखते हुए हाल ही में इंडियन पब्लिक हैल्थ स्टैंडर्ड के मानकों को पूरा करने के लिए नर्सों के 1 हजार पद सृजित किए हैं। वहीं पहले से करीब 400 पद खाली चल रहे हैं। इन 1400 पदों पर स्टाफ नर्स की नियुक्ति में तेजी लाने के लिए सरकार ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के माध्यम से नर्सों की भर्ती का निर्णय लिया है।