Home अपना उत्तराखंड देहरादून प्रदेश के हर स्कूल में 2020 तक कम्प्यूटर व स्मार्ट क्लास की...

प्रदेश के हर स्कूल में 2020 तक कम्प्यूटर व स्मार्ट क्लास की सुविधा होगी।

750
SHARE
प्रदेश के हर स्कूल में 2020 तक पानी, फर्नीचर, शौचालय, कंप्यूटर एवं स्मार्ट क्लास की सुविधा होगी।प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह बात कही साथ ही कहा कि अध्यापकों की कमी वाले स्कूल में स्मार्ट क्लास, ई-लर्निंग और वर्चुअल क्लास की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बीरोंखाल के चोपताखाल और थैलीसैंण के कुठसाल में नया इण्टर काॅलेज निर्माण किया जायेगा। इसके लिए संबन्धित प्रस्ताव शासन में भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुराने खतरनाक भवनों को ध्वस्त कराकर नवीन भवन निर्मित करने का भी निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधान सभा में दरी मुक्त अभियान के तहत 17 हजार छात्रों को दरीमुक्त अभियान के तहत फर्नीचर प्रदान किया गया है। शेष 4 हजार छात्रों को 2020 तक फर्नीचर उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में निर्देश दिया गया कि थैलीसैंण, पाबो और खिर्सू में मार्च 2020 तक प्रत्येक स्कूल काॅलेज को 100 प्रतिशत फर्नीचर दिया जाए। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र के प्रत्येक इण्टर कालेज को 2-2 कंप्यूटर का प्रबन्ध किया जाय।