Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा हिटो पहाड़ की थीम पर साईकिल से यात्रा कर असम से अल्मोड़ा...

हिटो पहाड़ की थीम पर साईकिल से यात्रा कर असम से अल्मोड़ा पहुंच गए महत गांव निवासी पंकज मेहता।

848
SHARE

हिटो पहाड़ का संदेश देने, उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थलों को निखारने और बाहरी लोगों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से अल्मोड़ा जनपद के महंतगांव निवासी भारतीय वायुसेना के जवान पंकज मेहता असम के तेजपुर से 13 सितंबर से यात्रा कर रहे हैं। वह अब तक 2030 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अल्मोड़ा पहुंचे हैं।

पंकज मेहता ने बताया कि वह 13 सितंबर की सुबह असम के तेजपुर से यात्रा पर निकले, पहले दिन उन्होंने 280 किलोमीटर का सफर तय किया। वह असम के तेजपुर से प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या से होते हुए अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जिले के महतगांव तक यात्रा कर रहे हैं। शुक्रवार को वह भीमताल पहुंचे थे जहां साईकिलिंग का शौक रखने वाले भरत सिजवाली ने उनका भव्य स्वागत किया।

वहीं आज पंकज मेहता अल्मोड़ा पहुंचे, यहां अल्मोड़ा पुलिस ने उनका भव्य स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि वायुसेना के जांबाज जवान पंकज मेहता ने फिट इंडिया को सही मायने में चरितार्थ किया है, उनका यह जज्बा चुनौतीपूर्ण व प्रेरक है।