Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा किशोरी सदन में नाबालिग गर्भवती, मुकद्मा दर्ज कर पुलिस ने की...

अल्मोड़ा किशोरी सदन में नाबालिग गर्भवती, मुकद्मा दर्ज कर पुलिस ने की जांच शुरू….

228
SHARE

अल्मोड़ा के बख स्थित किशोरी गृह में 17 अगस्त को आई एक नाबालिग लड़की के गर्भवती पाए जाने से किशोरी सदन में हडकंप मचा हुआ है। किशीरी सदन की ओर से इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंपी है, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यहां नेपाली मूल की एक नाबालिग अल्मोड़ा में अपने परिजनों के साथ रहती थी। आर्थिक तंगी के चलते परिजनों ने नाबालिग को बीते 17 अगस्त को किशोरी सदन के संरक्षण में भर्ती करा दिया था, लेकिन इसी दौरान उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। आनन-फानन में किशोरी सदन की ओर से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के दौरान नाबालिग के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना के बाद किशोरी सदन में हड़कंप मचा हुआ है।

इधर, मामले में किशोरी सदन की अधीक्षका की ओर से पुलिस में तहरीर सौंपी गई। अल्मोड़ा कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि किशोरी सदन में भर्ती एक नाबालिग किशोरी के गभर्वती होने का मामला सामने आया है। सदन की अधीक्षिका की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।