Home अपना उत्तराखंड देहरादून मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2019 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन।

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2019 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन।

578
SHARE
मसूरी में आयोजित मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।उन्होंने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विंटर लाइन दृश्य का दीदार या तो मसूरी में या फिर स्विट्जरलैंड में होता है।साथ ही कहा कि ये हमारे लिए खुशी की बात है मसूरी उत्तराखंड में है और पहाड़ों की रानी के रूप में विख्यात है।
वहीं क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि जैसे घर में शादी होती है, उस तरह से सारी तैयारियां जिला अधिकारी सी. रविशंकर और आयोजन समिति के सदस्यों ने की।उन्होंने प्रचार, प्रसार के लिये मीडिया के साथ मसूरी में स्वच्छता अभियान में लगे लोगों के साथ आम जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मसूरी कार्निवाल की शुरुआत 2013 में हुई।पहले यहां सिर्फ 2 दिन लोग रुकते थे, अब आयोजन के कारण 4-5 दिन रुकते हैं। इससे यहां के होटल व्यवसाय की और स्थानीय आर्थिकी को सुदृढ़ता प्रदान होने में मदद मिली है। वहीं जिला अधिकारी और आयोजन समिति अध्यक्ष सी रविशंकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।और अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किये।