Home अपना उत्तराखंड मामूट्टी के साथ सनी की तस्वीर पर आए भद्दे कमेंट्स, फेसबुक से...

मामूट्टी के साथ सनी की तस्वीर पर आए भद्दे कमेंट्स, फेसबुक से हटाई गई फोटो

1764
SHARE
दरअसल, सनी द्वारा शेयर की गई यह तस्‍वीर मलयाली एक्‍टर मामूट्टी की आने वाली फिल्‍म ‘मधुर राजा’ के सेट की है। इस तस्वीर में वह बड़े ही प्‍यार से मामूट्टी की तरफ देखती हुई नजर आ रही थीं।
सनी की इस फोटो को मलयालम एक्‍टर अजु वर्गीज ने भी शेयर किया, जिसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा ‘इक्‍का के साथ अक्‍का.’ जिसका मतलब है ‘भाई के साथ बहन’।
सनी की इस फोटो को देख कर सनी के फैंस के बीच का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया। लेकिन इसी के साथ इस फोटो पर सोशल मीडिया पर काफी भद्दे कमेंट्स आने लगे थे। जिसको देखते हुए अजु वर्गीज ने फोटो को फेसबुक से हटा दिया। हालांकि यह तस्‍वीर अब भी इंस्‍टाग्राम और ट्विटर पर है।
बता दें कि मामूट्टी, मलयालम सिनेमा के एक बड़े सुपरस्‍टार हैं। उनकी यह फिल्म ‘मधुरा राजा’ 2010 की सुपरहिट फिल्म ‘पोक्किरी राजा’ का सीक्वल है।

जानकारी के मुताबिक, मधुर राजा के मेकर्स ने सनी को एक खास गाने के लिए साइन किया है जिसमें वह मामूट्टी के साथ डांस स्‍टेप्‍स करती नजर आएंगी।