Home अपराध लाठी डंडों से पीटकर पति ने पत्नी को उतरा मौत के घाट….

लाठी डंडों से पीटकर पति ने पत्नी को उतरा मौत के घाट….

943
SHARE

रुड़की के पिरान कलियर दरगाह अब्दाल साहब बस्ती में किराए पर रह रहे पति ने पत्नी को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

दोनों करीब दो माह से कलियर में रह रहे थे। आरोपी हिलाल और उसकी पत्नी शगुफ्ता परवीन (35) निवासी गांव सिमरया जिला भागलपुर बिहार, हाल निवासी पूजा कालोनी गाजियाबाद करीब दो माह पहले कलियर दरगाह में हाजरी लगाने के लिए आए हुए थे।

दोनों दरगाह अब्दाल साहब बस्ती में एक किराए के मकान में रह रहे थे। बताया गया कि शुक्रवार को देर रात पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।