उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस अभिसूचना विभाग में बड़े स्तर पर निरीक्षकों के तबादले…

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय देहरादून ने कई निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इस क्रम में संजीव तिवारी एलआईयू नैनीताल को प्रभारी मण्डलाधिकारी विथौरागढ़/प्रभारी नेपाल स्थानांतरित किया गया है। देवेन्द्र सिंह नेगी एलआईयू ऊधमसिंह नगर एसआईओ हरिद्वार भेजा गया है। बलवन्त सिंह एसआईओ ऋषिकेश को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। पंकज कोठियाल एसआईओ वी. के. रुड़की प्रभारी एलआईयू पौड़ी बनाए गए हैं। संतोष कुमार बगडवाल को एसआईओ बनबसा से अवमुक्त कर एसपीआर कार्यालय हल्द्वानी का प्रभार दिया गया है। सूर्यप्रकाश एलाआईयू पौड़ी से एसआईओ (वी.के.) रूड़की भेजा गया है।

जितेन्द्र कुमार उप्रेती एसईओ पिथौरागढ़ से प्रभारी एलआईयू नैनीताल बनाए गए हैं। दीपचन्द भट्ट (वी. के. बाजपुर) से एसआईओ पौड़ी स्थानान्तरित किए गए हैं। ज्योति जोशी एसआईओ चम्पावत से एसआईओ बनबसा अतिरिक्त प्रभार आब्रजन चैक पोस्ट बनबसा, लक्ष्मण सिंह एलआईयू टिहरी एसपीआर कार्यालय देहरादून स्थानान्तरित किए गए हैं।

शशिकला एसपीआर कार्यालय देहरादून से एसआईओ रूद्रप्रयाग भेजी गई हैं। अवनीश सैनी अभिसूचना मुख्यालय से एसआईओ देहरादून स्थानांतरित हुए हैं। बृजमोहन सिंह एलआईयू उत्तरकाशी से एसआईओ डाकपत्थर स्थानान्तरित हुए हैं। रमेश सिंह सजवाण अभिसूचना मुख्यालय से एलआईयू ऊधमसिंह भेजे गए हैं। अनुराग रतूड़ी अभिसूचना मुख्यालय से प्रभारी मण्डलाधिकारी जोशीमठ बनाए गए हैं। संतोष वी. के. रूद्रपुर से एसआईओ पिथौरागढ़ भेजी गई हैं। नानक चन्द अभिसूचना मुख्यालय से एसपीआर कार्यालय देहरादून स्थानांतरित किए गए हैं। कमल कुमार पाठक एलआईयू अल्मोड़ा से एसआईओ रूद्रपुर, सुंदर सिंह घंघरिया एलआईयू चम्पावत वी. के हल्द्वानी स्थानांतरित हुए हैं।

ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा एसओटीएफ हल्द्वानी एसआईओ धारचूला, राम प्रसाद एसआईओ रूद्रपुर से एसआईओ (वीके) रूद्रपुर स्थानांतरित हुए हैं। संजय कुमार एसआईओ पौड़ी से अभिसूचना मुख्यालय, विजय मठपाल एसआईओ काशीपुर से प्रभारी एलआईयू बागेश्वर बनाए गए हैं। कृष्ण सिंह मेहता एसआईओ से प्रभारी एलआईयू चम्पावत, ईश्वर दयाल एसआईओ हरिद्वार से अभिसूचना मुख्यालय स्थानांतरित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button