Home खास ख़बर नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन में नौकरी का...

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन में नौकरी का मौका।

608
SHARE

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन में कुल 41 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें परियोजना समन्वयक के 34, सलाहकार तकनीकी-I के 6 व सलाहकार तकनीकी-II के 1 पद पर भर्ती होनी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन का अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021 रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए पीएफसी की बेवसाइट  https://www.pfcindia.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पूरी विज्ञप्ति देखें- advertisement4029-Dec-2020

आवेदन करने वाले उम्मीद्वार का B.E./B.Tech/MCA होना अनिवार्य है। यह सभी पद संविदा के तहत अस्थायी पद होंगे। अनुबंध की अवधि शुरू में अधिकतम दो साल के लिए होगी और होगी प्रत्येक अवसर पर छह महीने तक बढ़ाई जा सकती है, लेकिन किसी भी स्थिति में यह एक ही अनुबंध के तहत चार साल से अधिक नहीं होगी।