चमोली जनपद में आई आपदा के बाद तपोवन टनल में राहत एवं बचाव अभियान लगातार जारी है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। राज्य आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून द्वारा मंगलवार शाम 7:30 तक की दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक 32 तक शव बरामद किए गए हैं, जबकि 206 लोगों की अब भी तलाश जारी है। इनमें से तपोवन टलन में 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है, इन्हें बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चल रहा है। वहीं अब सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए ITBP, NDRF, SDRF और अन्य एजेंसियां अब ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही हैं।