Home उत्तराखंड आईएमए पासआउट परेड़ – देश को मिले 288 युवा सैन्य अफसर….

आईएमए पासआउट परेड़ – देश को मिले 288 युवा सैन्य अफसर….

259
SHARE

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में अंतिम पग भरते ही 288 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनके साथ ही 10 मित्र देशों के 89 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। दक्षिण पश्चिम कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने परेड की सलामी ली।

मित्र राष्ट्र अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स का आज पासिंग आउट परेड में अंतिम बैच था। आठ अलग-अलग मित्र देशों के 89 कैडेट्स भी आज पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।

कुल 377 जेंटलमैन कैडेट्स आज पासआउट हुए हैं। आज के पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सैन्य अकादमी के नाम जुड़ेगा अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया, आईएमए देहरादून देश विदेश की सेना को अब तक 64145 युवा अफसर दे चुका है।

आज पासिंग आउट परेड में सबसे ज्यादा 50 उत्तर प्रदेश के कैडेट्स पास आउट हुए। उत्तराखंड के 33 कैडेट्स पीओपी में पास आउट हुए।

बिहार के 28, हरियाणा के 25, महाराष्ट्र के 22, पंजाब के 21, राजस्थान के 20, दिल्ली के 15, छत्तीसगढ़ के 1, झारखंड का 1 कैडेट्स पास आउट हुए।