Home उत्तराखंड यहां एसडीआरएफ ने स्कूली छात्रों, यात्रियों व स्थानीय लोगों को ऊफनते नाले...

यहां एसडीआरएफ ने स्कूली छात्रों, यात्रियों व स्थानीय लोगों को ऊफनते नाले से सुरक्षित बाहर निकाला….

207
SHARE

उत्तराखण्ड में रविवार को हुई बारिश के चलते नदी-नाले ऊफान पर हैं, कई स्थानों पर भूस्खलन के चलते आवाजाही पर भी असर पड़ा है। वहीं पिछली आपदा प्रभावित क्षेत्रों में और परेशानियां बढ़ी हैं, इन क्षेत्रों में बिजली-पानी की समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ रहा है। आपदा प्रबंधन बल इन क्षेत्रों में लगातार डटे हुए हैं।

सोमवार को जनपद चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ में अतिवृष्टि से गदेरे में आये उफान के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया जिससे अनेक स्थानीय लोग व यात्री वहीं फंस गए। उक्त घटना की जानकारी पर SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पांडुकेश्वर से गांव लामबगड़ जा रहे 20-25 स्कूली बच्चों को उफनते नाले से सकुशल मार्ग पार कराने के साथ ही स्थानीय लोगों व उनके वाहनों को भी सुरक्षित पार कराया। इसके अतिरिक्त वहाँ फंसे 50 यात्रियों को भी सुरक्षित निकालकर गन्तव्य की ओर रवाना किया गया।