Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी...

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर निकली भर्ती….

132
SHARE

उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी के रिक्त 1564 पदों पर सीधी भर्ती हेतु उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, 12 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी अभ्यार्थी 1 फरवरी 2023 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड में मेडिकल की पढ़ाई कर चुके युवाओं को लंबे समय से नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर भर्ती का इंतजार था। स्वास्थ्य महकमा व स्वास्थ्य मंत्री भी जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कई मौकों पर कह चुके हैं। अब आखिरकार उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी है। प्रदेश के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स के पदों पर भी भर्ती प्रस्तावित है। बीते वर्ष इसकी विज्ञप्ति जारी होने के बाद भी कई बार परीक्षा रद्द कर दी गई, हालाँकि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इन पदों पर भी जल्द भर्ती का आश्वासन दे चुके हैं। लेकिन नर्सिंग सेवा नियमावली में संशोधन के बाद भी इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। नर्सिंग अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं की भी उम्मीद जगी है।