प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी को लेकर अभिभावकों का आक्रोश थमवे का नाम नहीं ले रहा है। सरकार से प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ को लेकर अभिभावक संघ की स्थानों पर आन्दोलनरत हैं। रामनगर में भी अभिभावक संघ फीस माफी की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अभिभावक संघ ने राज्य सरकार का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज कराया। अभिभावक संघ ने सरकार से फीस निर्धारित करने के साथ ही ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों के शोषण किए जाने की निन्दा की है।
अभिभावकों ने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि स्कूलों की शीघ्र जांच की जानी चाहिए, और जो स्कूल अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुतला दहन कार्यक्रम में नवीन सुनेजा, अशोक खुल्बे, ललित उप्रेती, संजय मेहता, बलवन्त मेहता, विनय, भाष्कर बिष्ट, कुलदीप, मनोज रावत, नमित अग्रवाल, गणेश, रवि रावत, जग्गा पांडे, राजेन्द्र बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।