Home खास ख़बर दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन होगा शुरू…

दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन होगा शुरू…

1058
SHARE

नई दिल्ली: दिल्ली में अगर आपके पास कार है, तो नवंबर महीने से इसे सड़क पर निकालने से पहले जरा कैलेंडर देख लें, क्योंकि दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए एक बार फिर ऑड-ईवन योजना लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी। दिल्ली सरकार इस दौरान लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए मास्क भी बांटेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दीवाली के मौके पर कम पटाखे जलाने की अपील भी की है। केजरीवाल ने कहा कि जाड़े के दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि लोगों को मास्क बांटे जाएंगे, सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके बताया है, ‘’लगभग 1200 ईमेल्स, RWAs और विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए #WinterActionPlan बनाया है।’’

ये है केजरीवाल का  विंटर एक्शन प्लान

  1. सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाएगी दिल्ली सरकार
  2. Odd-Even फिर होगी लागू
  3. मुफ़्त मास्क होंगे उपलब्ध
  4. लागू होगा Hotspot Action Plan
  5. कचरे में आग लगाने पर लगेगा प्रतिबंध
  6. धूल का होगा उचित नियंत्रण
  7. दिल्ली सरकार लाएगी ‘Tree Challenge’

क्या होता है ऑडईवन नंबर

मैथ्स की भाषा में 1,3,5,7 औऱ 9 को ऑड नंबर कहते हैं. इसी तरह 2,4,6,8 और 0 को इवेन नंबर कहा जाता है।

क्या है ऑडईवन फॉर्मूला

अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड (1,3,5,7,9) है तो आप महीने की 5, 7, 9, 11,13 और 15 तारीख को ही गाड़ी चला पाएंगे। क्योंकि इन तारीखों में ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसी तरह अगर आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर ईवन (2,4,6,8,0) है तो आप महीने की 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को ही गाड़ी निकाल पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी।