उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देहरादून में हाल ही समपन्न हुई एक शादी में शामिल कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। टेस्ट कराने पर दूल्हा-दुल्हन भी कोरोना पॉजिटिव निकले। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुटी हुई है।
वहीं नगर-निगम देहरादून में कोरोना ने एक बार फिर वार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर-निगम के लेखा अनुभाग में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद नगर-निगम को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरु कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते पहले भी नगर-निगम को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा था। फिलहाल एहतियात के तौर पर नगर-निगम के मुख्य गेट पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है, जो नगर-निगम में आने वाले लोगों को वापस भेज रही है। जनता से फिलहाल कार्यालय न आने की अपील भी की जा रही है।