Home अपना उत्तराखंड देहरादून देहरादून के दर्शनी गेट बाजार में आग लगने से हडकंप

देहरादून के दर्शनी गेट बाजार में आग लगने से हडकंप

709
SHARE

देहरादून में आज सुबह दरबार साहिब के पास दर्शनी गेट बाजार में एक पत्ता स्टोर में आग लगने से हडकंप मच गया। बाजार के बीच आग लगने से वहां दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। आग में जलकर दुकान में रखा हजारों रुपये का माल राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह राजधानी पत्ता स्टोर में आग लगती देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गली काफी संकरी होने के कारण टीम को आग बुझान में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पूरी तरह से शांत होने के बाद मुख्य कारणों की जांच की जाएगी।