देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बरदुर्घटना

देहरादून के दर्शनी गेट बाजार में आग लगने से हडकंप

ख़बर को सुनें

देहरादून में आज सुबह दरबार साहिब के पास दर्शनी गेट बाजार में एक पत्ता स्टोर में आग लगने से हडकंप मच गया। बाजार के बीच आग लगने से वहां दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। आग में जलकर दुकान में रखा हजारों रुपये का माल राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह राजधानी पत्ता स्टोर में आग लगती देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गली काफी संकरी होने के कारण टीम को आग बुझान में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पूरी तरह से शांत होने के बाद मुख्य कारणों की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button