Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा में सख्ती से लागू होगी कोविड गाइडलाइन……

चारधाम यात्रा में सख्ती से लागू होगी कोविड गाइडलाइन……

133
SHARE

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दर में बढोत्तरी हुई है, जिसे देखते हुए उत्तराखण्ड़ में भी स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली, इस दौरान उन्होने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में जांच व वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही चार धाम यात्रा को देखते हुए कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराया जाए।

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यात्रा मार्गों पर डाक्टरों व स्टाफ की तैनाती 15 से पहले सुचिश्चित करने को भी कहा है। डॉ. रावत ने कहा कि संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर टीकाकरण कैंप लगेंगे।

सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 30 मरीज मिले हैं। विभाग के मुताबिक इनमें 26 मरीज अकेले देहरादून के हैं। हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी व चमोली जिले में एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं।