Home उत्तराखंड कोरोना अपडेट- प्रदेश में आज 868 नए मामले, 1285 डिस्चार्ज, 4 मौतें।

कोरोना अपडेट- प्रदेश में आज 868 नए मामले, 1285 डिस्चार्ज, 4 मौतें।

978
SHARE

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 868 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1285 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 04 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 38007 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 11293 एक्टिव केस हैं। वहीं 26095 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 464 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 11267 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 9805 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 13740 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 29, चमोली में 21, चम्पावत में 07, देहरादून में 359, हरिद्वार में 106, नैनीताल में 83, पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ में 09, रूद्रप्रयाग में 06, टिहरी गढ़वाल में 10, ऊधमसिंहनगर में 161 उत्तरकाशी में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

18 सितंबर शाम 7:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा – 1035
2.बागेश्वर – 511
3.चमोली – 681
4.चंपावत- 602
5.देहरादून- 9609
6.हरिद्वार- 7798
7.नैनीताल- 4802
8.पौड़ी गढ़वाल- 1322
9.पिथौरागढ़-  831
10.रुद्रप्रयाग – 548
11.टिहरी गढ़वाल- 1830
12.उधमसिंह नगर – 6943
13.उत्तरकाशी – 1495