Home उत्तराखंड कोरोना अपडेट- प्रदेश में आज 1109 नए कोरोना मरीज, सबसे अधिक 509...

कोरोना अपडेट- प्रदेश में आज 1109 नए कोरोना मरीज, सबसे अधिक 509 देहरादून में सामने आए..

947
SHARE

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, फिछले तीन दिनों से जहां 500 से अधिक मामले सामने आ रहे थे हैं। तो वहीं आज यह आंकड़ा एक दिन 1 हजार से अधिक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1109 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 05 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।

प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 104711 हो गई है, जिसमें से 96735 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं 4526 एक्टिव मरीज हैं। आज भी 88 मरीज ठीक हुए हैं।

आज अल्मोड़ा जनपद से 03, बागेश्वर से 00, चमोली से 01, चम्पावत से 05, देहरादून से 509, हरिद्वार से 308, नैनीताल से 113, पौड़ी गढ़वाल से 57, पिथौरागढ से 00, रूद्रप्रयाग से 10, टिहरी गढ़वाल से 19, ऊधमसिंहनगर से 84 व उत्तरकाशी से 7 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।