Home खास ख़बर सीबीएसई-10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 से 29 सितंबर के बीच।

सीबीएसई-10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 से 29 सितंबर के बीच।

616
SHARE

सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है, यह परीक्षाएं 22 से 29 सितंबर के बीच आयोजित होंगी। इस वर्ष 10वीं में एक लाख 50 हजार 198 व 12वीं में 87,651 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। बोर्ड के मुताबिक दसवीं के छात्रों के लिए 22 सितंबर को सामाजिक विज्ञान, 23 सितंबर को विज्ञान, 25 सितंबर को गणित, 26 सितंबर को अंग्रेजी एवं संस्कृत, 28 सितंबर को उर्दू और अन्य भाषा की परीक्षा होगी।

12वीं के छात्रों के लिए 22 सितंबर को उर्दू, इतिहास, राजनीति विज्ञान, बायोलॉजी, अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, गणित और फिजिक्स, 23 सितंबर को भूगोल, 24 सितंबर को केमिस्ट्री और बिजनेस स्टडीज, 25 को गृह विज्ञान, 26 को सोशियोलॉजी, 28 को हिंदी, 29 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल लागू होंगे छात्रों को हैंड सैनिटाइजर, पानी बोतल, मास्क खुद लाना होगा, परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होगी।