Home उत्तराखंड यूटीयू में धूमधाम से मनाया गया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री...

यूटीयू में धूमधाम से मनाया गया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन…

385
SHARE

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. पी. ध्यानी ने ध्वजारोहण कर सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यता के पथ पर चलने और मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

इसके बाद विश्वविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर फूल-मालाएं अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति ध्यानी ने कहा कि आज हम गांधी जी की जयंती मना रहे हैं, और पूरी दुनिया में आज गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जा रहा है, जिससे हम सभी भारतीय गौरवान्वित हो रहे हैं। डॉ. ध्यानी ने आजादी के इतिहास में गांधी जी के अमूल्य योगदान के बारे में सभी लोगों को विस्तृत रूप से अवगत कराया और उनके मूलमंत्र सत्य-अहिंसा के मार्ग को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ई. आर. पी. गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक प्रवीण गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ. अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।