Home उत्तराखंड उत्तरकाशी में बड़ा हादसा- मलबे की चपेट में आई कई गाडियां अब...

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा- मलबे की चपेट में आई कई गाडियां अब तक 4 लोगों की मौत…

105
SHARE

उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां कई गाडियां मलबे की चपेट में आ गई हैं। एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस द्वारा राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास यात्रियों से भरे एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 6 घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। इन तीनो वाहनों में 30 लोग सवार थे। सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया गया।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर मलबे में दबे वाहन में से कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि चौथे शव को निकाले जाने का कार्य गतिमान है, पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।