Home खास ख़बर भारत शांति चाहता है, लेकिन माकूल जवाब देने का सामर्थ रखता है-...

भारत शांति चाहता है, लेकिन माकूल जवाब देने का सामर्थ रखता है- प्रधानमंत्री।

918
SHARE

सोमवार को सीमा पर भारतीय सेना व चीनी सेना के बीच हुई झड़प में शहीद होने वाले भारतीय जवानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, मैं देश को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं। हमारे लिए देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। भारत शांति चाहता है, लेकिन माकूल जवाब देने का सामर्थ रखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जवानों और उनके परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है, स्थिति कुछ भी हो देश आपके साथ है। भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है। देश को इस बात का गर्व होगा कि हमारे शहीद वीर जवान मारते-मारते शहीद हुए हैं।

देखें वीडियो- सौजन्य से एएनआई